[t4b-ticker]

700 वर्षों में पहली बार बीकानेर के इस मंदिर में भी नहीं किये जा सकेंगे दर्शन

बीकानेर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये राज्य सरकार की हिदायतों को तरजीह देते हुए विश्व प्रसिद्व मां करणी मंदिर के ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी निर्णय लेकर 20 मार्च से दोपहर बाद मंदिर के द्वार को बंद कर दिया है। श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक प्रशासन द्वारा मंदिर में दर्शन की व्यवस्था पर आगामी आदेशों तक पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही नेहडीजी मंदिर व तेमडराय मंदिर में भी प्रभू के द्वार दर्शनार्थियों के लिये बंद रहेंगे। वहीं इन मंदिरों में नियमित पूजा की जाएगी। यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारहठ ने दी है। बारहठ ने बताया कि 700 वर्षों में यह पहला मौका होगा कि आम श्रद्वालुओं के लिये माता के दर्शन द्वार बंद रहेंगे।

Join Whatsapp