
तेल भरवाने को लेकर विवाद,मारपीट कर बंद किया कमरे में






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में रासीसर निवासी गंगाजल ने हड़मानराम,सीताराम,राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पारवा में 3 दिसम्बर की 8 बजे की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ गया हुआ था।पेट्रेाल पंप पर तेल भरवाने की बात को लेकर आरोपियों ने उनके साथ जाति को निशाना बनाते हुए गालियां दी। जब दोनो ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


