फिल्मी अंदाज में बीच सड़क पर युवक को घेरकर लाठियों से पीटा, लहूलुहान हालत में लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

फिल्मी अंदाज में बीच सड़क पर युवक को घेरकर लाठियों से पीटा, लहूलुहान हालत में लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। फिल्मी स्टाइल में बाइक के आगे कार लगाकर रास्ता रोका। फिर बीच सड़क पर लाठियों से पीठ-पीठकर बाइक सवार को घायल कर दिया। हमलावरों के जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने लहूलुहान युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया। झगड़ा पीडि़त युवक के शादी के बाद दूसरी महिला के साथ लिव इन में रहने को लेकर होना बताया जा रहा है। घटना अनूपगढ़ जिले में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे तहसील भवन के पास हुई। घायल की पहचान वार्ड नंबर 8 निवासी गुरतेज सिंह (30) पुत्र जसविंदर सिंह के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार घायल कुछ समय से अनूपगढ़ में दूसरी महिला के साथ लिव इन में रह रहा है। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। ससुराल और परिवार के लोग युवक को लगातार समझा रहे थे। सोमवार को गुरतेज सिंह के घर ससुराल पक्ष की मौजूदगी में मामले को लेकर पंचायत चल रही थी। इसमें गुरतेज को बुलाया गया था। समझाइश के दौरान वह अपने साथी के साथ बाइक लेकर तहसील कार्यालय की ओर चल दिया। इसके बाद कुछ लोग दो कारों में उसका पीछा किया। उन्होंने तहसील भवन के पास बाइक के आगे कार लगा दी और रास्ता रोक दिया। इसके बाद गुरतेज पर लाठियों से हमला कर दिया। मारपीट में गुरतेज सिंह के सिर और हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। जिसे गंभीर हालत में मौके पर मौजूद लोगों ने अनूपगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार हॉस्पिटल में घायल के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। इसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |