भाजपा प्रत्याशी की हार से हताश युवक ने लगाई फांसी, दोस्तों ने दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारा

भाजपा प्रत्याशी की हार से हताश युवक ने लगाई फांसी, दोस्तों ने दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारा

भाजपा प्रत्याशी की हार से हताश युवक ने लगाई फांसी, दोस्तों ने दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारा

अनूपगढ़। अनूपगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संतोष बावरी के चुनाव हार जाने पर उनका समर्थक इतना हताश हो गया कि उसने अपनी ही घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मगर समय रहते लोगों ने उसे फांसी लगाते हुए देख लिया और उसे फांसी के फंदे से उतार कर तुरंत अस्पताल ले गए।जहां उसकी हालत में सुधार है। सूचना मिलने पर रावला पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामला अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी के गांव 12 केडी का सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव 12 केडी में युवक पहले चूनावढ़ के गांव 27 जीजी रहता था। लगभग 9-10 साल से वह अपने परिवार के साथ रावला के गांव 12 केडी में रह रहा है। रविवार दोपहर अपने कुछ दोस्तों के साथ विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर चर्चा कर रहा था। जैसे ही अनूपगढ़ विधानसभा से संतोष बावरी के हारने की सूचना मिली तो युवक परेशान हो गया। इसके बाद युवक हताश होकर एकदम से दौड़ता हुआ अपने घर पर आया और घर में बने कमरे की छत पर लगे पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर उस पर झूल गया। युवक को अचानक ऐसे भागते देख उसके दोस्त भी उसके पीछे भागे और जब उन्होंने देखा किवह फांसी के फंदे पर झूल रहा है तो उसके दोस्त सहित अन्य दोस्तों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा। दोस्तों रावला के राजकीय अस्पताल ले गए और इसकी सूचना रावला पुलिस थाने में दी गई। सूचना मिलने पर एएसआई कमल मीणा भी मौके पर पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |