
श्रीगंगानगर में सभी पांच सीटों के परिणाम घोषित, जानें किस विधानसभा सीट से कौन जीता





खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले की पांच विधानसभा सीटों पर रविवार दोपहर तक परिणाम घोषित हो गए है।श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ से कोंग्रेस की शिमला नायक जीती है। शिमला नायक 102746 वोट मिले है। निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की संतोष बावरी ने 64865 वोट हासिल किए । हरजीत का अंतर 37881 वोट रहा। श्रीगंगानगर में भाजपा के जयदीप बिहाणी जीते है। उन्होंने 81001 वोट हासिल किए। सादुलशहर से गुरविर बराड़ ने जीत हासिल की। सूरतगढ़ से कांग्रेस के डूंगर राम गेदर, रायसिंहनगर से कांग्रेस के सोहन नायक जीते हैं। श्रीगंगानगर जिले में छह विधानसभा सीटों पर चुनाव होना था लेकिन श्रीकरणपुर में कांग्रेस कैंडिडेट गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया। अब यहां पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



