Gold Silver

बड़ी खबर- 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथी घोषित

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आरबीएसई कक्षा 10, और 12 बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने अभी तक विस्तृत डेटशीट जारी नहीं की है। आरबीएसई ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से परीक्षा तिथियों की घोषणा की। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2024 बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा के साथ ही अर्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथियां भी जारी की हैं। अर्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दो पायियों में आयोजित की जाएंगी। बीएसईआर 2024 बोर्ड परीक्षा की पहली पाली जहां सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पाली दोपहर 12:45 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगी। पहली पारी की परीक्षा का पेपर सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी पारी के पेपर दोपहर 12.45 से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। 2024 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए विस्तृत विषयवार कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर बाद में जारी की जाएगी। जबकि पाठ्यक्रम पहले ही पोर्टल पर प्रकाशित किया जा चुका है।

Join Whatsapp 26