
33 लाख की स्मैक के साथ 21 वर्षीय युवक गिरफ्तार, बीकानेर पुलिस की कार्रवाई






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व जिला पुलिस की ओर से चलाएं जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 165 ग्राम स्मैक सहित एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गोविन्द व्यास ने बताया कि जम्भेश्वर नगर निवासी 21 वर्षीय किशन विश्नोई को पुलिस ने पकड़ा है। जिसके पास से 165 ग्राम स्मैक थी। जिसकी अनुमानित कीमत 33 लाख रूपये है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई हुुई है। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसटी के सहायक उपनिरीक्षक रामकरण,डीएसटी के हैड कानि कानदान,अब्दुल सतार,नयाशहर थाने के हैड कास्टेबल रामचंद्र,कास्टेबल देवेन्द्र,रमेश,राजेश मोटासरा,अशोक व डीएसटी कास्टेबल लखविन्द्र सिंह शामिल रहे। इसमें लखविन्द्र की भूमिका अहम रही।


