Gold Silver

10 लाख का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। ज्वेलरी की एक दुकान से करीब 10 लाख रुपए का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार होने को लेकर सुजानगढ़ के कोतवाली थाने में शुक्रवार को मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया की कृष्ण कुमार (34) पुत्र हंसराज सोनी निवासी नया बाजार रामपुरिया कोटेज के पीछे सुजानगढ़ ने मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया की गुरुवार को ही उसने ज़ेवर बनाने के लिए कारीगर सुरोजुदीन को काम पर रखा था। उसके भाई की दुकान पर पिछले 8 सालों से काम करने वाले नासिर बंगाली के मार्फत सुराजुद्दीन को काम पर रखा था। शुक्रवार सुबह 9:30 बजे सुराजुद्दीन को 167 ग्राम सोने के जेवर बनाने का काम देकर वह घर चला गया। एक घंटे बाद वापस दुकान पर आया तो कारीगर दुकान पर नहीं था और सोना भी नहीं था। कारीगर से फोन पर संपर्क किया तो फोन बंद आया।

Join Whatsapp 26