Gold Silver

चार माह पहले हुई हत्या, अब परिवार वालों को शक की बेटे की हुई थी हत्या

बीकानेर। मृतक के पिता ने गांव के एक खेत में उसके बेटे का शव दबा होने की आशंका जताने पर पुलिस ने खुदाई करवाई। दरअसल, मामला चार माह पुराना है। जहां युवक की हत्या हो गई थी और चार माह बाद भी युवक का शव नहीं मिला है। मामला श्रीगंगानगर के चूनावढ़ थाना क्षेत्र का है। जुलाई माह में इस संदर्भ में मामला दर्ज हुआ था। चक 09 एमएल के हीरा लाल ने चक 08 एचएच ढाणी के भारत भूषण समेत नौ अन्य पर सोनू ( 27) की हत्या करने और शव पंजाब की सतलुज नदी में डालने का आरोप लगाया था। उस समय सतलुज नदी में शव नहीं मिला था। अब मृतक के पिता ने शव गांव नौ एमएल में एक खेत में दबा होने की आशंका जताई थी। इस पर पुलिस टीम ने खुदाई शुरू की। हालांकि पुलिस को मौके पर कुछ भी नहीं मिला। आरोपी भारत भूषण इस समय इसी मामले में जेल में है। मामले में आठ अन्य आरोपी भी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही रहै।

Join Whatsapp 26