
ताला तोड़ा और कमरे से नकदी की पार






खुलासा न्यूज,बीकानेर।
जाट धर्मशाला के कमरे का ताला तोड़कर उसमें से नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नागौर जिले के ग्राम लाई की ढाणी निवासी दिलिप बिश्नोई अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना 30 नवंबर की बताई है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह जाट धर्मशाला में रूम लेकर रूका हुआ था। शाम को खाना खाने बाहर गया तो कोई अज्ञात व्यक्ति ने उसके रूम का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी


