Gold Silver

हत्या के चार माह बाद भी नहीं मिला शव, मृतक के पिता ने खेत में शव दफा होने की आशंका जताई

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ थाना क्षेत्र के गांव नौ एमएल में चार माह पुराने हत्या के मामले में पुलिस को अब तक शव नहीं मिल पाया है। ऐसे में पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है। मृतक के पिता ने गांव के एक खेत में उसके बेटे का शव दबा होने की आशंका जताई थी। इस पर पुलिस पूरी तैयारी के साथ मौेके पर पहुंची और खुदाई शुरू की। मौके पर पहुंचे डॉग स्कवॉयड ने भी जांच की ।
दरअसन, इस संबंध में चार माह पहले जुलाई में मामला दर्ज हुआ था। इसमें नौ एमएल के हीरालाल ने आठ एचएच ढाणी के भारत भूषण और आठ नौ अन्य लोगों पर उसके पुत्र सोनू ( 27) की हत्या करने और शव पंजाब की सतलुज नदी में डालने का आरोप लगाया था। उस समय सतलुज नदी में शव नहीं मिला था। अब मृतक के पिता ने शव गांव नौ एमएल में एक खेत में दबा होने की आशंका जताई थी। इस पर पुलिस टीम ने खुदाई शुरू की। नौ एमएल में खेत में जेसीबी की मदद से खुदाई की गई। हालांकि पुलिस को मौके पर कुछ भी नहीं मिला। डॉग स्कवॉयड की मदद से भी शव खोजने का प्रयास किया गया। आरोपी भारत भूषण इस समय इसी मामले में जेल में है। मामले में आठ अन्य आरोपी भी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही रहै।

Join Whatsapp 26