
बस ने बाइक को टक्कर मारी, गंभीर घायल को पीबीएम रेफर किया






खुलासा न्यूज बीकानेर। बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा चुरू के रतनगढ़ का है। जहां पर बाइक पर सवार तीन लोग लोहा से मैणासर जा रहे थे। मैणासर गांव के पास कोहरे के चलते सामने से आ रही बस दिखाई नहीं दी। जिससे उनकी बस की टक्कर लग गई। हादसे में लोहा निवासी सुभाष मेघवाल (32), कुलदीप मेघवाल (21) और नत्थूराम मेघवाल (50) घायल हो गए। हादसे में सुभाष को गंभीर चोट आने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसको बीकानेर रेफर कर दिया। नत्थूराम और कुलदीप को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों ने बताया कि वह कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं और शुक्रवार को मजदूरी पर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर जालान अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।


