Gold Silver

लूट का पूरा माल नहीं हुआ बरामद और आरोपियों को कर दिया जैसी! क्या बोले परिवादी देखे वीडियों

बीकानेर। शहर के गंगाशहर इलाके में 14 नवम्बर को मोहता सराय में एक मकान में तीन लोगों ने घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देकर दंपत्ति को घायल कर दिया था। तीनों ने रात के समय घर में घुसकर पहले आवाज देकर घर का मैन दरवाजा खुलवाया और सीधा पत्नी पर जानलेवा हमला बोल दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहता की सराय में रहने वाले पवन रामावत जो अपनी पत्नी के साथ रहते है। 14 नवम्बर को रात के समय तीन जने मेरे घर में घुसे और मेरे साथ मारपीट की तथा मेरी पत्नी के चाकू नामू हथियार से वार किये जिससे पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई और मेरे कान में पहले सोने के लॉग व तोडक़र ले गये तथा घर में रखा सोना चांदी व नगदी पार कर ले गये व प्लॉट के कागज भी ले चले गये। घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर गंगाशहर पुलिस व एसपी, सीओ सदर व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर डॉग स्कवाड की सहायता ली। एसपी ने गंगाशहर पुलिस को तुरंत आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिये जिस पुलिस हरकत आई और दो घंटे अंदर अंदर बदमाशों को पकड़ लिया तथा उनसे माल भी बरामद कर लिया। लेकिन जो बरामद किया वो अधुरा माल है जिसमें लूटा गया सामान का आधा ही सामान ही व नगदी तो बरामद हुई ही नहीं है। गंगाशहर पुलिस ने मुझे बुलाकर सामान दिखाया कि आपके घर से लूट हुई वो सामान बरामद किया है जब मैने मेरा सामान देखा तो मेरे होश उड़ गये क्योकि वो सामान तो बहुत कम है जो बरामद किया है उसमें नगदी लूट कर ले गये उसका एक रुपये भी बरामदगी सामान नहीं है और आरोपियों को तुरंत हवालात में भेज दिया इससे अब मेरा पुरा सामान कैसे और कब मिलेगा आखिर पुलिस पवन रामावत के घर से लूट का पूरा माला कब बरामद करेंगी या यही पर जांच बंद कर दी जायेगी। जबकि पवन रामावत की पत्नी आज भी पीबीएम अस्पताल में घायल अवस्था में इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp 26