
युवक के साथ मारपीट कर छीन लिया मोबाइल व नगदी






बीकानेर। सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव बापेऊ से एक के साथ मारपीट करने व उससे नगदी व मोबाइल छीन लेने का मामला सामने आया है। बापेऊ निवासी 42 वर्षीय बजरंग लाल पुत्र सुगनाराम जाट ने इसी गांव के ओमप्रकाश व देवाराम पुत्र कुम्भाराम, ओमप्रकाश पुत्र रामलाल, राजूराम पुत्र बद्रीराम, नरेंद्र पुत्र दानाराम, लालाराम पुत्र रामचंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 25 नवम्बर को रात करीब 9.30 बजे आरोपियों ने उससे मारपीट कर नगदी व मोबाइल छीन लिए। सेरूणा थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी इंद्रलाल को दे दी है।


