
टोल पर तोडफ़ोड़,हफ्ता नहीं दिया तो नहीं चलने देंगे टोल






खुलासा न्यूज,बीकानेर। टोल पर तोडफोड़ करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बरसलपुर निवासी सागरङ्क्षसह शेखावत ने रणजीतपुरा थाने में गोरवङ्क्षसह,निर्मल शर्मा,उम्मेदसिंह,भीमसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना बरसलपुर टॉल प्लाजा पर 28 नवम्बर की शाम को करीब सात बजे की है। प्रार्थी ने बताया कि एकराय होकर आए आरोपियों ने टोल पर तोडफ़ोड की। प्रार्थी के अनुसा आरोपियों ने समस्त स्टॉफ को हफ्ता देने के लिए कहा ओर धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि टोल का हफ्ता देना शुरू कर दो अन्यथा टोल नहीं चलने देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


