Gold Silver

चोरों के हौसले बुलंद,मिनटों में लाखों का माल किया पार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अनूपगढ़ में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चोर बेखौफ होकर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 14 का सामने आया है। मकान मालिक किशन कुमार ऑफिस गए हुए थे और उनकी पत्नी भावना महज 40 मिनट के लिए घर पर ताला लगाकर पड़ोस में गई थी। इस दौरान दो चोर घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर महज 15 मिनट में कमरे की अलमारी से लगभग 5-6 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपये नगदी चोरी कर मौके से फरार हो गए। एक चोर की घर से बाहर कूदते हुए की और दूसरे की गली में घूमते हुए की फुटेज पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से सोने के दो मंगलसूत्र,सोने की 6 अंगूठी,1 जोड़ी चांदी की पायल,5 जोड़ी सोने के झुमके और 30 हजार रुपये नगदी चुराकर ले गए है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों ने महज 15 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

 

 

Join Whatsapp 26