
14 वर्षीय बालक गुम,उठा ले जाने का अंदेशा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। 14 वर्षीय बालक के गुम हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में गुमशुदा बालक के पिता अमाणाराम ने रिपोर्ट दी है। प्रार्थी के अनुसार घटना 4 आरजेडी संसादेसर में 28 नवम्बर को पौने दस बजे से पौने पांच बजे के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका 14 वर्षीय बेटा पौने दस बजे से पोने पांच बजे के बीच कहीं चला गया है। प्रार्थी के अनुसार या तो वह कहीं चला गया या फिर कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया है। अभी तक उसका बालक नहीं मिला है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


