[t4b-ticker]

पिचकों पर कोरोना कहर,कल से लगी पाबंदी

बीकानेर। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये शहर में कल से पिचके के गाड़ों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से गठित दल ने शाम को पिचका गाड़ा लगाने वाले संचालकों को इस बाबत हिदायत दी है। वहीं एसडीएम रिया केजरीवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा की अगुवाई में कलक्टर परिसर में लगने वाले फास्ट फूड के गाड़ों को अन्यत्र स्थानान्तरित किया गा। साथ ही यह निर्देशित किया गया कि गुरूवार के बाद 31 मार्च तक पिचकों व अन्य फास्ट फूड के गाड़ों को न लगाया जावें।

मंडियों पर हो सकता है फैसला
उधर सब्जी मंडी सहित अनाज व धान मंडी पर भी प्रशासन कुछ फैसला ले सकती है। इससे आमजन अब अपने जरूरत के सामान का स्टाक करने में जुट गया है।

Join Whatsapp