Gold Silver

डोटासरा बोले- कांग्रेस में सीएम की रेस में कोई नहीं, कहा- निर्दलीय कांग्रेस को ही समर्थन देंगे

खुलासा न्यूज नेटवर्क। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि सीएम की रेस में कोई भी नहीं है। पार्टी आलाकमान ने साफ कर रखा है कि विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी आलाकमान जिसका निर्णय करेगा वही मुख्यमंत्री बनेगा। मैं रेस में नहीं हूं। कोई भी रेस में नहीं है, रेस में तो बीजेपी के कितने नेता हैं, क्या वे मुख्यमंत्री बन जाएंगे? हमारे तो आलाकमान जो फैसला करेगा वही हमारा मुख्यमंत्री बनेगा। डोटासरा जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। डोटासरा ने कहा कि पेपर लीक के मुद्दों को राजस्थान की जनता ने, युवा ने सिरे से खारिज किया। बीजेपी के पास मुद्दे नहीं थे, इसलिए इस मुद्दे को उठाया गया। मेरे लिए तो कुछ मेहमान दिल्ली से भी भेजे गए थे उससे और भी ज्यादा उत्साह कार्यकर्ताओं में आया। हर षड्यंत्र में बीजेपी फेल हुई है।

निर्दलीय और अन्य पार्टियों के विधायक बीजेपी नहीं कांग्रेस के पास आएंगे

निर्दलीयों से संपर्क के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि जब हमारा पूर्ण बहुमत आ रहा है तो निर्दलीय जीतकर आ रहे नेताओं से संपर्क का सवाल ही नहीं उठता। भाजपा और कांग्रेस में जमीन आसमान का अंतर है। भाजपा में आपसी विश्वास की खाई गहरी है। जो भी निर्दलीय या बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने हमारा पिछला कार्यकाल देखा है, वे भाजपा के साथ नहीं हमारे साथ होंगे। पिछली बार भी सारे निर्दलीयों ने और अन्य पार्टियों ने हमें समर्थन दिया था, आगे भी ऐसा ट्रेंड रहेगा। हमे पूर्ण बहुमत मिल रहा है लेकिन उसके अलावा जो कोई भी जीतेगा वह विकास और गुड गवर्नेंस को वोट करेंगे। वैसे भी भाजपा में तानाशाही और कांग्रेस में लोकतंत्र है, इसलिए जो बीजेपी के अलावा जीत कर आएंगे वह हमारा साथ देंगे।

Join Whatsapp 26