आखिर ऐसा क्या हुआ कि गंगानगर चौराहा पर खड़े हैं हथियारबंद जवान, देखें वीडियो

आखिर ऐसा क्या हुआ कि गंगानगर चौराहा पर खड़े हैं हथियारबंद जवान, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को हुए मतदान के बाद भी जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बुधवार को खबर लिखे जाने तक श्रीगंगानगर चौराहा पर बड़ी संख्या में हथियारबंद जवान खड़े हैं, जो बाहरी व संदिग्ध वाहनों को रुकवाकर चैकिंग की जा रही है। मतगणना से पहले किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो जाए, ऐसे में पुलिस ने अपनी पूरी सख्ताई अपना रखी है। पुलिस के साथ-साथ आरएससी के जवान सहित कुछ कमांडे भी हथियार लिये फील्ड में नजर आ रहे है। पुलिस की इस सख्ताई के चलते आमजन में भी यह चर्चा हो रही है कि आखिर ऐसा क्या हो गया। हर आने-जाने वाले फोर-व्हीलर वाहनों की सख्ताई के साथ चैकिंग हो रही है। इस तरह मतगणना से पहले पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहेगी। खासकर उन वाहनों पर नजर रखी जा रही है जो बाहरी है, पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की पूरी डिटेल व पूछताछ कर रही है। बता दें कि तीन दिसंबर को पॉलिटिक्ल कॉलेज में ईवीएम से प्रत्याशियों का भाग्य खुलेगा। जहां ईवीएम रखे गए है, वहां पर सुरक्षा कड़े बंदोबस्त किए गए है। हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों के साथ जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है, जो परिसर में होने वाली हर गतिविधि को कैद कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |