
हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमीनी विवाद को लेकर चुनाव के दिन हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला जसरासर थाना क्षेत्र के बेरासर का है। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है। बता दें कि 25 नवम्बर को मृतक महेन्द्र सारण और उसका मौसी का भाई मनेाज मतदान कर अपने खेत जा रहे थे। इसी दौरान बेरासर से सिंजगुरू रोड़ पर आरोपियों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। जिसके बाद आरोपियों ने दोनो को लोहे के पाईप और सरियों से हमला कर दिया था। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई। इलाज के दौरान महेन्द्र सारण की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने दो दिनों तक शव लेने से मना कर दिया था। पुलिस के साथ वार्ता के बाद शव को उठाया गया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लिछमणराम पुत्र रामकिशन,अखाराम पुत्र अन्नाराम,जेठाराम पुत्र अन्नाराम को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया है।


