Gold Silver

बीकानेर: खेल-खेल में बच्चे के गले में लगा फंदा, मौत

बीकानेर: खेल-खेल में बच्चे के गले में लगा फंदा, मौत

बीकानेर। लूणकरनसर तहसील के नाथवाणा गांव में खेल-खेल में 11 वर्षीय बालक के गले में रस्सी से फंदा लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में नाथवाणा के चक आठ एलकेडी निवासी प्रकाश पुत्र फुलाराम मेघवाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। लूणकरनसर एसएचओ अमित कुमार स्वामी ने बताया कि रविवार दोपहर में उसका 11 वर्षीय बेटा पूनम अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। घर में बने अडाण पर चढ़ते समय अडाण से बंधी रस्सी से उसके गले में फंदा बन गया। वह लड़खड़ा कर अडाण से नीचे गिर गया और रस्सी के फंदे से लटक गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन बच्चे को लेकर लूणकरनसर सीएचसी लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp 26