Gold Silver

बड़ी खबर सड़क हादसे में शहर के इस इलाके में रहने वाले युवक की मौत, पांच जने घायल

बीकानेर। रविवार देर रात को जयपुर रोड पर हुए सड़क हादसे में शहर में रहने वाले  कुछ  लोग घायल हो गए वहीं उस्ताबारी में रहने वाले एक युवक की मौत हुई हैजा नकारी के अनुसार जयपुर-जोधपुर बाईपास के पास थार रिसॉर्ट के पास स्विफ्ट डिजायर वेगनआर की आमने-सामने भिड़ गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। वैगनआर में सवार अजित फाउण्डेशन के पास रहने वाले विनोद कौशिक पुत्र शांतिलाल की मौत हो गई जबकि ममता,मोक्ष ड्राइवर शमशेर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं स्विफ्ट डिजायर सवार गोविंद, राहुल, भवरसिंह

युवराज, आनंदी, उत्सव कुंवर, भंवरी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर में सात लोग सवार थे वे देशनोक से ओरण की परिक्रमा कर सीकर की तरफ जा रहे थे जबकि वैगनआर में सवार सभी लोग जोधपुर से बीकानेर की तरफ आ रहे थे । घायलों का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है।

Join Whatsapp 26