Gold Silver

रास्ते में रोककर युवक से की मारपीट, पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-सरियों से किया हमला, अस्पताल में भर्ती

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 48 में रविवार दोपहर 30 वर्षीय युवक को रास्ते में रोककर लाठी और सरियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। लहूलुहान हालत में युवक को निजी वाहन से परिजन डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस थाने से एएसआई राजेश कुमार अस्पताल पहुंचे और घायल युवक और उसके परिजनों से घटना की जानकारी ली। अस्पताल में वार्ड 48 निवासी विष्णु ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे भाई विकास की मोहल्ले के ही राहुल से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। उस समय समझाने के बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था। रविवार को हमारे परिवार में चाचा के बेटी की शादी थी। विकास शादी के घर में होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए गया हुआ था। शादी के घर से दुकान गया था। तभी रास्ते में शिवा खटीक ने उसे रोककर लाठी और सरियों से उस पर हमला कर दिया। जिससे विकास के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी। शिवा खटीक मारपीट कर घटनास्थल से भाग गया। मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना परिवार के लोगों को दी। तभी परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल विकास को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। पुलिस ने घायल युवक की रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26