
पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला, पिता ने बेटी के साथ किया रेप, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग बेटी ने अपने पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। बेटी ने एसपी ऑफिस में परिवाद दिया है, जिसके बाद 24 नवंबर की शाम को नोखा थाने में मामला दर्ज हुआ है। बेटी का आरोप है पिता ने पहले तो उसकी मां को पीहर भेज दिया और बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया। बेटी ने पिता से जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की भी मांग की है।
रिपोर्ट में नाबालिग लड़की (17) ने बताया कि उसके घर में पिता, मां, एक बड़ी बहन और दो छोटे भाई-बहन है। उसकी बड़ी बहन बीकानेर में रहती हैं। उसके पिता उस पर बुरी नजर रखते हैं। उसको हमेशा गलत तरीके से छूते रहते हैं। 29 अक्टूबर 2023 को पिता ने मां को कहा कि आप पीहर जाओ, मैं और बेटी महाराज के मंदिर जाएंगे, इसके बाद उसकी मां पीहर चली गई। फिर उसके पापा उसको कहीं नहीं लेकर गए। रात 10 बजे वो अपने बेड पर सो रही थी, इस दौरान उसके पापा उसके साथ आकर सो गए और उसके साथ रेप किया।
पीडि़ता ने बताया कि पिता ने उसे डराया, धमकाया और कहा कि किसी को बताया तो तेरी मां और तूझे जान से मार दूंगा। फिर उसने डरते हुए किसी को नहीं बताया। 16 नवंबर को खाना लेकर आने को बुलाकर फिर दुष्कर्म किया। 17 नवंबर को मां को ननिहाल भेज दिया और 18 नवंबर को रात में उसके साथ फिर रेप किया। पापा ने डराया कि अगर किसी को बताया तो पहले की सारी बातें बता दूंगा। साथ ही तुझे और तेरी मां को जान से मार दूंगा। फिर 23 नवंबर को उसके साथ दो बार रेप किया। बेटी ने पिता से जान को खतरा बताया है और सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने बताया कि एसपी ऑफिस से रिपोर्ट आने के बाद नोखा थाने में मामला दर्ज किया है। जांच की जा रही है। पुलिस पीडि़ता को बुलाकर बयान दर्ज करेगी। साथ ही मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है।


