Gold Silver

पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा बीकानेर में छाई रही पूरे दिन बादलों की परत व ओस, देखे वीडियों

बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान सहित उतर भारत में सक्रिय होने जा रहे पश्चिमी विक्षोभके प्रभाव से बीकानेर में भी मौसम बदलने लगा। शनिवार को पूरे दिन आकाश परबादल छाए रहे। स्मॉग का प्रभाव भी बना रहा। जिसके कारण पूरे दिन धूप निस्तेज रही।ठंडी हवाओं से सर्दी का असर बना रहा। दिन में सूर्य की रोशनी कमजोर रही। मौसमविभाग का कहना है कि २६ नवम्बर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके असर से प्रदेश में कई जगह भारी वर्षा होगी गरज चमक के साथ छीटे पड़ेंगे या ओलावृष्टि होगीतथा सर्दी का असर बढेगी। शनिवार को हालांकि मौसम शुष्क रहा। बीकानेर में रविवार को बूंदाबूंदी होने से ठंडक का अहसास हुआ

Join Whatsapp 26