
दुकान में मारपीट गल्ले से उड़ा लिये रूपये






बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र के जनता प्याऊ स्थित एक दुकान पर मालिक से मारपीट कर गल्ले से रूपये निकाल ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में नयाशहर थाने में अशोक माली ने रपट लिखवाते हुए बताया कि श्रीरामसर निवासी रजत गहलोत व विजय गहलोत मेरी दुकान पर आए और ग्राहकों से उलझने लगे। मना करने पर दोनों ने मेरे साथ मारपीट कर दुकान का सामान बिखेर दिया और गल्ले में पड़े तीस हजार रूपये निकाल कर ले गये। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 452,323,382,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच सनिउ विजयपाल को सौंपी है।


