
बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव 8 दिसंबर को






बीकानेर। बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के चुनाव आठ दिसंबर को होंगे। अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार चुनाव राजस्थान उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुसार एक बार एक वोट के सिद्धांत के तहत संपन्न कराए जाएंगे। अपना वोट एक ही बार में करने के लिए घोषणा पत्र और वर्ष 2023 का सदस्यता शुल्क बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी में जमा करवाने की अंतिम तिथि 24 नवंबर से बढ़ाकर 28 नवंबर को शाम 6 बजे तक कर दी गई है। मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि अधिवक्ता 26 और 27 नवंबर को छुट्टी के दिन भी दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक शुल्क जमा करवा सकते हैं। लाइब्रेरी खुली रहेगी। शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है। अंतिम तिथि तक घोषणा पत्र और शुल्क जमा नहीं कराने वाले अधिवक्ता मतदान से वंचित रह जाएंगे।


