
आग लगने से लाखों का नुकसान,सामान जलकर हुआ राख






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आग लगने से एक परिवार को लाखों का नुकसान हो जाने की खबर सामने आयी है ।घटना नोखा तहसील के जांगलू गांव के एक ढाणी से जुड़ी है। जहां पर आग से दलित परिवार का घर आग में स्वाहा हो गया। जानकारी के अनुसार जांगलू गांव के रेंवत राम की ढाणी में अज्ञात कारणों के चलते रविवार सुबह अचानक आग लग गई। जिससे घरेलू सामान सहित नगदी आदि जलकर राख हो गए। गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई,समय रहते एक बच्चा अंदर सो रहा था जिसे बचा लिया गया। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। गांव वासियों ने गरीब परिवार को प्रशासन ने सहयोग करने की गुहार लगाई है।


