Gold Silver

मंत्रियों के क्षेत्रों में घटा वोटिंग प्रतिशत,बीकानेर के मंत्री भी शामिल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। विधानसभा चुनावों में इस बार 74.96 प्रतिशत के आसपास वोटिंग हुई है। जो पिछली बार के 74.06 प्रतिशत के आंकड़े से एक फीसदी बढ़ गई है। 2018 की तुलना में वोटिंग प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी भी कई सीटों पर उलटफेर कर सकती है। वोटिंग पैटर्न ने साफ सियासी अलार्मिंग वाले संकेत दे दिए हैं। गहलोत सरकार के सात मंत्रियों की सीटों पर पिछली बार की तुलना में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। सीएम अशोक गहलोत और 18 मंत्रियों के इलाकों में वोट प्रतिशत घटा है। इनमें 10 मंत्रियों के इलाकों में वोट प्रतिशत घटने का आंकड़ा बहुत मामूली है। जो एक प्रतिशत से कम है। राज्य में मामूली वोटों से कई बार सियासी उलटफेर होता रहा है। इसलिए भी वोटिंग के इस पैटर्न को लेकर सियासी हलकों में अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।

सीएम अशोक गहलोत की सीट सरदारपुरा में इस बार 2.59 प्रतिशत वोटिंग में कमी आई है। स्पीकर सीपी जोशी की सीट पर 1.76बढ़ी वोटिंगइन 10 मंत्रियों के इलाकों में एक फीसदी से कम घटी वोटिंग हुई है। जिनमें शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, उदयलाल आंजना, विश्वेंद्र सिंह, प्रमोद जैन भाया, शाले मोहममद, अशोक चांदना, भंवर सिंह भाटी, राजेंद्र यादव, सुखराम बिश्नोई और सुभाष गर्ग के इलाकों में एक फीसदी से कम वोटिंग घटी है।।

Join Whatsapp 26