
मतदान की गोपनीयता की भंग,दो के खिलाफ मामला,सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पुलिस ने गोपनीयता भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। जहां पर महाजन तहसीलदार मदनसिंह यादव ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दो मतदाताओं के खिलाफ लूणकरणसर थाना में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि रोशन जैन और राधे सारस्वत नाम की फेसबुक आईडी पर मतदान केन्द्र पर मोबाइल अथवा कैमरे का उपयोग कर ईवीएम मशीन पर मत देते हुए वीडियो लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर मतदान की गोपनीयता भंग की है। उन्होंने जिस व्यक्ति को वोट दिया उसके सामने का बटन दबाते और पर्ची निकलते का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। ये कृत्य गैर कानूनी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


