Gold Silver

अब नजरें ईवीएम पर,तीन को खुलेगी किस्मत,ये रहे अंतिम वोटिंग प्रतिशत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है, जो तीन दिसंबर को खुलकर सामने आएगा जिसमें पता चलेगा कि भाग्य किसका चमका है। फिलहाल वोट प्रतिशत के आंकड़े के अनुसार लोग अपने-अपने अनुभव से हार-जीत का अनुमान लगा रहा है, लेकिन पुष्ट रूप से तो तीन दिसंबर को सामने आएगा। बीकानेर जिले की बता करें तो यहां सातों विधानसभा सीटों पर कुल 74.13 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग कोलायत में 78 प्रतिशत हुई है। सबसे कम मतदान बीकानेर पूर्व में 66.97 प्रतिशत हुआ है। जिले की सात विधानसभा सीटों पर 76 उम्मीदवार आमने-सामने हैं। नोखा और डूंगरगढ़ में 14-14 उम्मीदवार और कोलायत में सबसे कम 6 प्रत्याशी रहें। इस बार जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया था। कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ…कोलायत- 78 प्रतिशत,लूनकरणसर- 75.12 प्रतिशत,बीकानेर पश्चिम- 75.01 प्रतिशत,श्रीडूंगरगढ़- 74.88 प्रतिशत
नोखा- 74.66 प्रतिशत,खाजूवाला- 74 प्रतिशत,बीकानेर पूर्व- 66.97 प्रतिशत

Join Whatsapp 26