
8 दिसंबर को होगा जिला बार एसोसिएशन का चुनाव, अध्यक्ष पद पर 5 ने ठोकी दावेदारी






खुलासा न्यूजख् बीकानेर। जिला बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर सरगर्मियांं शुरु हो गई हैं। ये चुनाव आगामी 8 दिसंबर को होंगे। सूचना के मुताबिक अधिवक्ताओं के अध्यक्ष पद के लिए अब तक पांच नाम एडवोकेट संजय रामावत, एडवोकेट मनोज भादानी, एडवोकेट मधु बाला, एडवोकेट जितेंद्र सिंह, एडवोकेट श्रवण जनागल मैदान में है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बीकानेर के सबसे बड़े संगठन बार एसोसिएशन बीकानेर को अध्यक्ष के रूप में कौन मिलता है।


