Gold Silver

डॉ. बी.आर. अंबेडकर की याद में कल 100 अधिवक्ताओं का सम्मान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कल 11 बजे स्थानीय टाउन हॉल बीकानेर में संविधान दिवस समारोह धूम धाम से मनाया जाएगा। डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने 100 वर्ष पूर्व वकालात शुरू की थी उन की याद में 100 अधिवक्ताओ का सम्मान किया जाएगा तथा उन्हें संविधान की प्रति भेंट की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता जयन्त सूद,कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री संत रविदास विश्व महापीठ के रवि शेखर मेघवाल,मुख्य वक्ता के रूप में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व चेयरमैन एड कुलदीप शर्मा होंगे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष बार एसोशिएसन बीकानेर एड.बिहारी सिंह राठौड़ होंगे। इस सम्बंध में समिति अध्यक्ष एड. सुनीता हाटीला ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अशोक जनागल डॉ सुशील मोयल, चुन्नीलाल हाटीला, शिव शंकर खुराव,बद्री नारायण कडेला,डॉ योगेश पंवार, बाबुलाल जनागल, सुरेन्द्र कुमार गढेर सहयोग भी रहेंगे।

Join Whatsapp 26