हस्ताक्षर की जगह पिस्टल का चित्र बनाकर बीडीओ को दी जान से मारने की धमकी






बीकानेर। पंचायतों में भ्रष्ट्रचार के खिलाफ कार्यवाही नाराज कुछ लोगों ने बीडीओ को जान से मारने की धमकी पत्र दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ भीमसिंह इंदा को धमकी भरा पत्र मिला है उसमें लिखा है पंचायतों में हुए भ्रष्टचार को लेकर उन्होंने एफआर करवाई थी जिसको लेकर उनको जान से मारने की धमकी दी और लिखा है ये मामला यहीं बंद कर दे नहीं तो अंजाम बुरा होगा। पत्र में लिखा है हम पता है कि आप घर से कब निकलते हो और कब आते है किस रास्ते जाते है हमें सब पता है। आपका पता ही नहीं चलेगा ही आप कहां चले गये। पत्र के अंत में हस्ताक्षर की जगह एक पिस्टल का चित्र बना हुआ है।


