Gold Silver

शहर के इस बूथ पर मतदाता व पुलिसकर्मी आपस में भिड़े, माहौल गरमाया

बीकानेर। चार बजे तक चुनाव प्रक्रिया बीकानेर की दोनों विधानसभा में छूटपूट घटनाओं को छोडक़र शांति पूर्वक मतदान हो रहा है। लेकिन शहर के एक मतदान केन्द्र पर बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने के मामले को लेकर माहौल गरमा गया था। जानकारी ऐसी सामने आ रही है कि शहर के एक बूथ पर एक युवक बूथ में अंदर मोबाइल ले जाने चाह रहा था लेकिन नियमों के अनुसार बूथ के अंदर मोबाइल लेकर जान मना था। जब पुलिसकर्मी ने युवक को टोका तो बात बिगड़ गई और एक बारगी माहौल गरमा गया बताया जा रहा है मतदाता व पुलिसकर्मी आपसे में भिड़ गये। बाद में समझदार लोगों ने बीच बचाव करके माहौल को शांति करवाया।

Join Whatsapp 26