
मतदान करने के बाद क्या बोले युवा, देखे वीडियों





बीकानेर। शनिवार को बीकानेर में पूर्व व पश्चिम में हुए चुनाव के दौरान युवाओं में काफी उत्साह का माहौल था क्योकि कुछ युवा पहली बार अपने मत का प्रयोग किया। जब खुलासा टीम ने युवाओं से पूछा की वोट देते समय में क्या रहा दिमाग में आपके शहर का विधायक कैसा हो युवाओं ने कहा कि विधायक ऐसा हो जो बीकानेर का विकास करवा सकें जो समस्या काफी सालों से बीकानेर में पड़ी है उनका समाधान करवा सके और विधानसभा में जाकर राजस्थान के विकास में अपना योगदान दे सके। वोट धर्म के नाम पर नहीं दिये जाते है वोट विकास के नाम पर दिये जाता है। बात पार्टी की नहीं प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए जो हमारे विकास व युवाओं की बात करें और जनता के बीच सक्रिय रुप से रह कर काम करें हमारे सुख दुख में काम आए।
vidio by RAJESH CHHANGANI


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |