
आदर्श मतदान केंद्र पर सामने आई लापरवाही,धीमी गति से मतदान






खुलासा न्यूज़,बीकानेर। प्रदेश में आज मतदान जारी है। प्रदेश में कई आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है। बीकानेर पश्चिम से सर्वोदय बस्ती एरिया में बनाये गए आदर्श मतदान केंद्र में लापरवाही सामने आयी है। जहां पर सुबह मतदान क़रीब 45 मिंट देरी से शुरू हुवा। वही शुरुआती दो घंटे में मात्र 30 वोट ही कास्ट हुए । इसको लेकर भी कई देर तक माहोल गर्म रहा।


