
बाजार में पड़ी मिली पर्चियां,बीएलओ पर आरोप






खुलासा न्यूज,बीकानेर। मतदाता पर्चियों के बांटने में लापरवाही से जुड़ी खबर सामने आयी है। बीकानेर के अरजनसर में एक बाजार में मतदाता पर्चिया रास्ते में पड़ी मिली है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि बीएलओ ने लापरवाही करते हुए पर्चियां बांटी नहीं है। जबकि बीएलओ को पर्चियां घर-घर जाकर बांटनी थी। ऐसे में प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई होगी ये देखने वाली बाती होगी।


