Gold Silver

शहर के इस इलाके में युवक की चाकू घोंपकर की हत्या

जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में रात शहर के प्रताप नगर थाना अंतर्गत लेबर कॉलोनी में निर्दलीय प्रत्याशी के बैनर झंडे लगाने के दौरान आपसी रंजिश में कुछ लडक़ों ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वहीं बीच बचाव में आए उसके पिता को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस हत्याकांड के बाद शहर के हालात बिगडऩे लगे, वहीं राजनीतिक नेताओं द्वारा इस पूरे घटना क्रम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता की रिपोर्ट में कहीं भी राजनीतिक कारणों का जिक्र नहीं है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी ने इसे राजनीतिक रंग देकर धरना प्रदर्शन किया. जबकि, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में जुटी है. दरअसल, पुलिस सूत्रों के अनुसार लेबर कॉलोनी निवासी चंद्र प्रकाश पुत्र बनवारी लाल वैष्णव (34) ने प्रताप नगर थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह पांसल चौराहा स्थित जया शूटिंग में नौकरी करता है.’
8 बजे वह ड्यूटी पर था, तभी उसे रात को 11 बजे उसके दोस्त शकंर भांबी का फोन आया और उसने कहा, ‘तेरे लडक़े की कॉलोनी में कुछ लडक़ों से लड़ाई हो रही थी, लेकिन मैंने उसे घर भेज दिया है तू जल्दी घर आजा. इसके बाद मैं फैक्ट्री से घर आ गया. फिर मैंने अपने बेटे जयंत (17 साल) से पूछा कि क्या बात हुई तो उसने कहा कि मुझे राहुल भांबी बार-बार धमकी दे रहा है. इसके बाद मैं अपने बेटे के साथ लेबर कॉलोनी हनुमान मंदिर के पास गया, जहां राहुल भांबी और फडक़ा नाम के लडक़े से मैंने पूछा कि तुम मेरे लडक़े से क्या चाहते हो. क्यों उसे परेशान करते हो.’
उन्होंने आगे बताया, इतने में ही राहुल के साथ खड़े उसके दोस्त ने मेरे और मेरे बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. मेरे बेटे पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह नीचे गिर गया. मैंने अपने लडक़े को संभाला और चिल्लाने लगा, तो शोर सुनकर वहां पर भगवत सिंह, हितेश, सलमान, नारायण सहित कई लोग आ गए. इन लोगों को देखकर राहुल और उसका दोस्त वहां से भाग गए.’ वहीं पुलिस ने बताया कि चंद्र प्रकाश के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 341, 323, 307, 384, 302/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही तत्काल कार्रवाई करते हुए राहुल भांबी और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में घायल जयंत की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके पिता चंद्रप्रकाश को उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है.
निर्दलीय प्रत्याशी ने लगाया बीजेपी पर ये आरोप
वहीं इस घटना को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी और उनके समर्थकों ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही इस हत्याकांड के आरोपी राहुल और प्रकाश को बीजेपी का समर्थक बताते हुए इसे राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया गया है. वहीं दूसरी ओर इस घटनाक्रम को लेकर आज बीजेपी और कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी से मिले, जिसमें बीजेपी सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक और बीजेपी प्रत्याशी वि_ल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने मांग की कि इस घटना के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना को राजनीतिक रंग देकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.

Join Whatsapp 26