Gold Silver

अचानक तीन दिन स्कूलों में अवकाश घोषित किया

बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते शुक्रवार और शनिवार को जिले भर में उन् विद्यालयों में स्थानीय अवकाश रहेगा। जिसमें मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस संबंध में अलवर जिला कलक्टर अविचल चर्तुेवेदी ने निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें 24 नवंबर को मतदान केंद्रों पर तैयारियों के लिए तथा 25 नवंबर को मतदान दिवस पर अवकाश घोषित किया है। राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। निवार्चन विभाग के निर्देश पर राजस्थान विधानसभा में वेब कास्टिंग से मतदान करवाया जाएगा। इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से मतदान केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। विभाग के उप निदेशक चारू अग्रवाल ने बताया कि विभाग की ओर से अलवर जिले में 1354 मतदान केंद्रों पर कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे लगाने का काम 19 नवंबर से प्रारंभ हुआ था। गुरुवार को मॉकड्रिल के जरिए सभी कैमरों को जांचा गया और तकनीकी कमियों को देखा गया। 24 नवंबर को मतदान से एक दिन पहले फिर से मॉक ड्रिल होगी। इन सभी कैमरों को कंट्रोल रूम से नियंत्रित किया जाएगा। वेब कास्टिंग के जरिए चुनाव के रिर्टर्निंग अधिकारी व जिला कलक्टर कार्यालय में मतदान की प्रक्रिया को देख सकेंगे। इससे मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष मतदान होना संभव होगा। साथ ही मतदान केंद्रों पर निगरानी रखना भी आसान रहेगा।

Join Whatsapp 26