Gold Silver

सड़क हादसे में 5 की मौत,बोलेरो और ट्रक के बीच हुई थी भिड़ंत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। देर रात बोलेरो और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों के मौके पर मौत के बाद अब दो और लोगों की मौत हो गयी है। हादसा चुरू के सरदारशहर में हुआ था। जहां पर बोलेरो ओर ट्रक के बीच हादसा हो गया जानकारी के अनुसार हादसे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि 6 घायलों को राहगीरों ने निजी गाडिय़ों की सहायता से सरदारशहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीकानेर जाते समय 6 में से दो घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें सरकारी अस्पाताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद बाकी बचे 4 घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
सरदारशहर के गांव दुलरासर के ललित पुत्र श्यामलाल पारीक की बारात बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील में गई हुई थी। ये लोग बारात से वापस आ रहे थे। इस दौरान बीकानेर रोड़ पर भादासर और बेजासर गांव के बीच में आमने-सामने ट्रक और बोलेरो गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

Join Whatsapp 26