
प्रदेश के इन जिलों में बारिश,ओले और तेज आंधी का अलर्ट






खुलासा न्यूज,बीकानेर।
राजस्थान में 26 नवंबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिण-पश्चिम जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ ओले गिरने और तेज आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए चित्तौडग़ढ़, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर और पाली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश और ओले के साथ यहां 40 से 60 की स्पीड से तेज हवा चलने की आशंका जताई है। वहीं, कुल 22 जिलों में बारिश की संभावना है।
विभाग ने जोधपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, जयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, बांसवाड़ा, अलवर और अजमेर में बारिश होने की संभावना जताई है।


