
फिर सेंधमारी कर पार की नकदी और सोने,चांदी के गहने






खुलासा न्यूज,बीकानेर। सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद थाने में रामपुरा बस्ती के रहने वाले सोनू पुत्र अली शेर खां ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना 21 नवम्बर की रात को प्रार्थी के मकान की है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर उसके घर पर प्रवेश किया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके घर से नकदी व सोन,चांदी के गहने चोरी कर पार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


