
कोरोना इफेक्ट! सभी शिक्षण संस्थान परीक्षाएं टाल दें, मोदी कल 8 बजे करेंगे देश को संबोधित






खुलासा न्यूज़, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का संक्रमण हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र ने सीबीएसई और अन्य सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक टाल दें। ये परीक्षाएं 31 मार्च के बाद री-शेड्यूल की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के संक्रमण की समीक्षा के लिए बुधवार को बैठक की, वे गुरुवार को रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे।
देश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को 160 हो गई है। महाराष्ट्र के रतनागिरी में दुबई से लौटे 50 साल के व्यक्ति और पिंपरी-चिंचवाड़ में फिलीपींस से लौटे 21 साल के युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजस्थान के झुंझुनू जिले में तीन, गुडग़ांव में एक और जम्मू-कश्मीर में एक मामला बुधवार को सामने आया। कर्नाटक सरकार ने राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है।


