
कोलायत से बड़ी खबर: भाटी की गाड़ी में हुआ जानलेवा हमला






बीकानेर। जिले के सबसे संवेदनशील विधानसभा सीट कोलायत से कांग्रेस के प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है। मिली जानकारी के शुक्रवार रात्रि को भाटी अपने कार्यकर्ताओं के साथ देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना गांव में जनसंपर्क करने गये हुए उसी समय गाड़ी पर हमला किया। भाटी के गनमैन ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करवाया है। देशनोक थानाधिकारी कश्यप सिंह के अनुसार गनमैन कांस्टेबल भूपेंद्र ने पुलिस को बताया है कि भंवर सिंह अंदर मतदाता से मिलने गए हुए थे। इसी दौरान नवल, हरिराम व कुछ अन्य पिकअप गाड़ी में आए और भंवर सिंह की गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई।


