Gold Silver

दो दिन ड्राई डे, पहले दिन तय समय बाद भी बिकती रही शराब

दो दिन ड्राई डे, पहले दिन तय समय बाद भी बिकती रही शराब

बीकानेर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दो दिन ड्राई डे यानी सूखा दिवस घोषित किया गया है। गुरुवार शाम छह बजे से शनिवार रात तक शराब बिक्री पर पाबंदी लगाईगई है। सूखा दिवस की घोषणा के तहत गुरुवार शाम छह बजे दुकानें बंद की जानी थीं, लेकिन साढ़े छह बजे तक दुकानें खुली थीं। यहां देर रात तक चोरी छिपे शराब की बिक्री जारी रही। जानकारी के मुताबिक इस दौरान दुकानों के शटर तो बंद कर दिए गए थे, लेकिन ग्राहकों को सेल्समैन शराब उपलब्ध कराते रहे। कई शराब की दुकानों के पास में थड़ी व खोखों मे शराब रख कर बेची जा रही थी। चुनाव के मद्देनजर शराब बिक्री पर रोक लगाई गई। शराब दुकानें खुली हैं या बंद, शराब बेच रहे हैं या नहीं, इसकी चेकिंग करने के लिए रात नौ बजे तक न कोई आबकारी दस्ता और न ही पुलिस की कोई गाड़ी गश्त करती नजर आई। हालात यह रहे की राजमार्गों पर स्थित शराब की दुकानों पर खुलेआम शराब बिक रही थी।

Join Whatsapp 26