बीकानेर: मतदान केन्द्र से इतने मीटर में किसी को प्रवेश नहीं, वाहनों की भी नो-एंट्री रहेगी

बीकानेर: मतदान केन्द्र से इतने मीटर में किसी को प्रवेश नहीं, वाहनों की भी नो-एंट्री रहेगी

बीकानेर: मतदान केन्द्र से इतने मीटर में किसी को प्रवेश नहीं, वाहनों की भी नो-एंट्री रहेगी

बीकानेर। विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों और बूथों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे 100 मीटर के दायरे में मतदाताओं के अलावा किसी को भी प्रवेश ना दें। इसके अलावा 200 मीटर तक किसी भी वाहन की नो एंट्री रहेगी। गुरुवार को कलेक्टर, आईजी, एसपी और दो आब्जर्वर ने पुलिस लाइन में चुनाव में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। सख्त हिदायत दी कि 100 मीटर के दायरे में मतदाताओं के अलावा किसी को ना आने दें और 200 मीटर तक वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। इसके अलावा पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहकर निष्पक्ष चुनाव कराने, किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका पर अधिकारियों को सूचना देने के लिए कहा गया। इस दौरान बूथ पर लगने वाला जाब्ता, एसएचओ, सीओ, सुपरवाइजरी अधिकारी, सीएपीएफ के कमांडर-कमांडेंट, हरियाणा होमगार्ड के अधिकारी मौजूद थे। चुनाव कराने के लिए जाब्ता शुक्रवार को बीकानेर से रवाना होगा। पूर्व, पश्चिम और श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के लिए जवान डूंगर कॉलेज और कोलायत, नोखा, लूणकरणसर व खाजूवाला के लिए पोलीटेक्निक कॉलेज से रवाना होंगे।
बीकानेर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर 15 हजार से ज्यादा कर्मचारी-पुलिसकर्मी मतदान कराएंगे। इतने ही पोस्टल बैलेट पेपर तैयार किए गए। 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। इसके लिए सात विधानसभा क्षेत्रों में 970 मतदान केन्द्र और 1627 बूथों पर 15 हजार से ज्यादा कर्मचारी मतदान कराएंगे। इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब तक 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी और 4000 पुलिसकर्मी बैलेट पेपर से मतदान कर चुके हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |