Gold Silver

झंवर का तूफानी जनसपंर्क अभियान जारी,गिनाएं विकास कार्य

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में चुनावी मौसम के बीच अब प्रत्याशियों का जनसपंर्क अभियान तेज हो गया है। नोखा में विकास मंच के बैनर तले चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक कन्हैयालाल झंवर ने जनसपंर्क अभियान तेज कर दिया है। बीती रात को झंवर ने जनसभा को सम्बोधित किया। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं,बुजुर्ग और युवा मौजूद रहें। इस दौरान झंवर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैने पहले भी नोखा की सेवा की ओर अंतिम सांस तक सेवा करता करूंगा। झंवर ने कहा कि मेने अपने कार्यकाल में बहुत से विकास कार्य करवाए है। इस दौरान झंवर के समर्थन में नारेबाजी भी चलती रहीं। पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने कहा कि अब बस कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में आपका सहयोग और समर्थन हमेशा की तरह बरसे। और हम पूरे पंाच साल सेवा करेंगे।

Join Whatsapp 26