
कुन्नर के बाद एक और प्रत्याशी का हुआ निधन,तो क्या चुनाव….






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर एक और प्रत्याशी का निधन हो गया है। बीते दिनों भी करणपुर से विधायक रहें पूर्व मंत्री गुरमीत कुन्नर की मौत हो गयी थी। वहीं बीती रात को केंसर की बीमारी से जूझ रहे राधेश्याम की मौत हो गयी है।
पुरानी आबादी निवासी जबड़े के कैंसर पीडि़त राधेश्याम तीन दिनों से जनसेवा अस्पताल में भर्ती थे। चुनाव के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। तब भर्ती करवाया गया। मंगलवार शाम को उनकी मृत्यु हो गई। राधेश्याम निर्दलीय प्रत्याशी होने की वजह से श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र की चुनाव प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अंशदीप के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी की मृत्यु होने की स्थिति में चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने का प्रावधान नहीं है। यहां 25 नवंबर को ही मतदान होगा। राधेश्याम की मृत्यु की सूचना के बाद शाम को चर्चा रही कि श्रीकरणपुर की तरह श्रीगंगानगर में भी मतदान स्थगित हो सकता है। इस विधानसभा चुनाव में जिले में दो प्रत्याशियों की मृत्यु हो चुकी है।


